मैं जिन अंधविश्वासों में बड़ा हुआ-

जहां भारत की बात हो लेकिन उसके अंधविश्वास की बात ना हो, ऐसा क्या हो सकता है? अंधविश्वास के बिना तो भारत की व्याख्या अधूरी है। भारत में आप किसी भी जगह चले जाइए आपको अंधविश्वास का अलग अलग चेहरा देखना को मिलेगा। लेकिन कुछ अंधविश्वास ऐसे है जो शायद पूरे भारत मे स्वीकार्य हैं, उन्हीं की चर्चा में इस लेख में करने जा रहा हूं। शहर हो या गाँव, अंधविश्वास अपनी जड़ जमाये हुए हर जगह मिलेगा लेकिन गाँवों में इसका रूप कुछ ज्यादा ही है, जिसकी वजह ग्रामीणों की अज्ञानता व अशिक्षा को कहा जा सकता है। गाँवों में ज्यादर लोग खेती करते है लेकिन अब यह स्थिति धीरे- धीरे बदल रही है और युवा अन्य रोजगारों की और अग्रसर हो रहे हैं, सरकारी नौकरियों में भी जा रहे हैं। लेकिन ग्रामीण युवाओं का ज्यादातर प्रतिशत C और D ग्रेड की और ही आकर्षित होता है। इसका एक कारण तो यह है कि उनके घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है जिस वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वे वंचित हो जाते है और जल्दी से ििइंटरमीडिएट या ग्रेजुएशन करने के बाद कोई जॉब कर घर की जिम्मेदारी संभालना उनकी प्राथमिकता बन जाता है। इस वजह स...