'हमारा क्या लेना देना'

अपने कर्तव्यों से आसानी से विमुख होने का सबसे आसान तरीका किसी विषय या व्यक्ति के प्रति यह बोलना कि हमारा क्या लेना देना है। इस समाज में व्याप्त ज्यादातर समस्याओं का समाधान लोग हमारा क्या लेना देना बोलकर ही निकाल लेते है। बहुत सी असुविधाओं को लोग इसलिए झेलते रहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि इस असुविधा को दूर करना किसी अन्य का काम है। सड़क दुर्घटनाएं, झगड़े, प्राकृतिक व कृत्रिम आपदाएं, सरकार की असहनीय नीतियां, वैश्विक समस्याएं आदि जैसे अनेक विषयों पर लोग इस वजह से ध्यान देना जरूरी नही समझते क्योंकि उनको लगता है कि उन्हें खुद से संबंधित समस्याओं के प्रति ही चिंतन करना चाहिए ना कि दूसरे लोगों की समस्याओं के प्रति। लेकिन हमें यह नही भूलना चाहिए कि अगर लोहे की किसी छड़ का एक सिरा गर्म किया जाता है तो उस छड़ का दूसरा सिरा ठंडा नही रह सकता। हम यह सोचकर चुप नही बैठ सकते कि अमेरिका में उत्सर्जित कार्बन या उत्तर कोरिया-अमेरिका युद्ध हम पर प्रभाव नहीं डालेगा क्योंकि हमारे देश की भौगोलिक दूरी रक्षा कवच का काम करेगी। अमेरिका स...