फ्रेडी


ये कहानी है फ्रेडी नाम के एक डेंटिस्ट की जिसे लड़कियां भाव नहीं देती है और डॉक्टर साहब को लड़कियों से बात तक करने में डर लगता है. लेकिन फिर उन्हें एक लड़की दिखती है और कार्तिक को वो बहुत ज्यादा पसंद आ जाती है. वो लड़की कार्तिक के पास अपने दांतों का इलाज करवाने भी पहुंच जाती है. फिर कहानी आगे बढ़ती है लेकिन एक ट्विस्ट के साथ और एक नहीं बहुत सारे ट्विस्टके साथ. एक मर्डर होता है और फिर वो होता है जिसकी आप उम्मीद भी नहीं करते. डरे सहमे डॉक्टर फ्रेडी ये भी कर सकते हैं. आप सोच नहीं पाते और हर थोड़ी देर में फ्रेडी आपको हैरान करता है. 

फ्रेडी में आपको एक नए कार्तिक दिखेंगे. ऐसे कार्तिक जो अब से पहले कभी नहीं दिखे. इसे कार्तिक के करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस कहा जा सकता है.

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय पारिवारिक संस्था के गुण व दोष

एक लड़की के लिए इज्जत की परिभाषा

सेक्स के प्रति मानव इतना आकर्षित क्यों और इसका समाधान क्या?