Chimp Empire
जब से मैंने “Planet Of The Apes” मूवी सीरीज देखी थी, तभी से मुझे chimps के बारे में जानने की उत्सुकता थी। इसी उत्सुकता को शांत करने के लिए आई है Netflix पर Chimp Empire.
चिंप्स का साम्राज्य है युगांडा के NGOGO जंगल में। यह जंगल एक प्रकार का वर्षावन हैं जहां बारिश और तूफान आना सामान्य सी बात है।
इसमें बताया है कि चिंप्स हमारे नजदीकी रिश्तेदार हैं जिनसे हमारा डीएनए 98% मैच होता है और जिनका व्यवहार हमसे बहुत मिलता - जुलता है। सामान्यत: एक चिंप्स की उम्र करीब 60 साल होती है। चिंप्स झुंड में रहते हैं और एक झुंड में सामान्यत: 60-70 चिंप्स होते हैं। हर झुंड का एक सरदार होता है, जिसका ताकतवर होना आवश्यक है। अगर वह कमजोर पड़ता है तो दूसरा ताकतवर चिंप उसकी जगह लेने को तैयार रहता है। इसलिए सरदार को अपनी ताकत का प्रदर्शन समय - समय पर करते रहना होता है। वह अपने पास कुछ ताकतवर सहयोगियों को भी रखता है ताकि बुरे समय में वे उसके साथ खड़े रहें। हालांकि कुछ झुंड में लोकतंत्र भी होता है और वहां सरदार अपनी सत्ता अपने सहयोगियों में बराबर बांट देता है।
झुंड का सरदार बनने में जितने खतरे तो कुछ फायदा भी है। सरदार झुंड का सबसे ताकतवर चिंप बनता है तो मादा संबंध बनाने के लिए सबसे पहले उसी को चुनती है। हालांकि एक मादा चिम्प अनेक नरों के साथ संबंध बनाती है तो यह कहना मुश्किल होता है कि बच्चे का पिता कौन है..!!
चिंप्स के दो झुंडो के बीच कभी भी दोस्ती का रिश्ता नही होता है। दूसरे झुंड के सामने आते ही पहले झुंड के पास दो रास्ते होते हैं या तो आक्रमण करो या भागो। अगर सामने वाला झुंड छोटा है तो उस पर आक्रमण कर दिया जाता है और अगर बड़ा है तो भागने का विकल्प चुना जाता है। अगर दो झुंडों के बीच जंग छिड़ती है तो मादाएं और कमजोर नर अगर चाहें तो पीछे हट सकते हैं। अगर एक अकेला नर चिम्प दूसरे झुंड के सामने पड़ जाए तो उसकी मौत निश्चित है, मादा को फिर भी बख्श दिया जाता है।
हर झुंड की एक भौगोलिक सीमा होती है और उस सीमा पर पहरा दिया जाता है ताकि दूसरा झुंड उनके इलाके में नही आए। समय - समय पर पूरी सीमा की गश्त की जाती है और कोशिश की जाती है कि सीमा में बढ़ोत्तरी होती रहे ताकि खाने की सुगम उपलब्धता बनी रहे।
चिंप्स का मुख्य खाना तो फल ही होते हैं लेकिन समय - समय पर वे बंदर को भी मारकर खाते रहते हैं। चिंप्स शिकार सिर्फ भूख के लिए नही करते हैं बल्कि सबसे ज्यादा शिकार तब किया जाता है जब उनको भरपेट खाना मिल रहा होता है।
शिकार का मांस सरदार अन्य चिंप्स के साथ शेयर करता है। अगर झुंड में सदस्यों की संख्या ज्यादा है तो मादाओं का मुख्य काम बच्चों की देखभाल करना होता है लेकिन अगर सदस्यों की संख्या कम है तो मादाओं को बच्चों की देखभाल के साथ - साथ शिकार और गश्त पर भी नर चिंप्स के साथ जाना होता है।
Comments
Post a Comment
Thank you for comment