Made in Heaven 2


उलझे रिश्ते, शादी-फेयरीटेल्स, और समाज के पीछे के अंधेरे को दिखाती और सोचने पर मजबूर करती इस सीरीज को लोग क्यों इग्नोर कर रहे हैं, समझ नही आ रहा है। इसका 2019 में आया पहला सीजन भी बेहतरीन था और यह भी बेहतरीन है।

इस बार भी मेड इन हेवन में कई बड़े मुद्दों को उठाया गया है. इसमें घरेलू हिंसा, रंगभेद, ड्रग्स, जुएबाजी, जात-पात, सेक्सुअलिटी, बहुविवाह और समाज में लड़कियों को लेकर लोगों की सोच शामिल है. पिछली बार की तरह इस बार भी ये शो शादी और फेयरी टेल्स की चकाचौंध के पीछे छुपे अंधेरे के बारे में बात करता है. मेकर्स ने दिखाया है कि कैसे महंगे लिबाजों, बड़ी-बड़ी कोठियों और दौलत के पीछे भी एक दर्द छिपा होता है। जहां बात होती है रिश्तों की पॉलटिक्स की। दिखावे के साथ-साथ समाज की रुढ़िवाद सोच भी सरल और सहज तरीके से दिखाया गया है। 

इस शो को देखते हुए आपको समझ आएगा कि इसके किरदार आपके 'मोरल कम्पास' पर खरे नहीं उतरते. तारा खन्ना इस शो की हीरो है, लेकिन है वो ग्रे किरदार. इस शो के किरदार परफेक्ट नहीं हैं, वो भी औरों की तरह टूटे, बिखरे लोग हैं, जो बड़ी से बड़ी गलतियां और छोटी से छोटी बेवकूफियां करते हैं. यही उन किरदारों की खूबसूरती भी है. 

जोया अख्तर और रीमा कागती के बनाए इस शो को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय पारिवारिक संस्था के गुण व दोष

एक लड़की के लिए इज्जत की परिभाषा

सेक्स के प्रति मानव इतना आकर्षित क्यों और इसका समाधान क्या?