गदर 2
गदर के डायरेक्टर को पता है कि अंधभक्ति का समय चल रहा है, इसलिए एक और गदर बनाकर रुपए छाप लेने चाहिए, फिर पता नही कब ऐसा मौका आए। भक्तों को बेवकूफ बनाना उतना मुश्किल नहीं है। सिर्फ करना यह है कि पाकिस्तान को गाली दी जाए, वहां की लड़की को ब्याह लाया जाए, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा दिए जाएं, भारत के मुसलमानों की देशभक्ति को सराहा जाए और थोड़ा सा धर्म का तड़का लगा दिया जाए। इतना करते ही करोड़ों की कमाई करने वाली फिल्म तैयार है।
फिल्म की कहानी क्या है? बॉर्डर पर एक ट्रक ड्राइवर लड़ाई लड़ रहा है। मोहतरमा एक खानसामे से सेट हो रही हैं। महाराज जी कोमा में होने के बाद भी नदी नहर कूदकर देश फांद जा रहे हैं। हथौड़े का सीन? सामने से गोलियां चल रही है और ये हथौड़े से गाड़ी तोड़ रहे हैं। लोग तलवार, भाले, बंदूक, और लट्ठ लेकर पीछे पड़े हैं लेकिन महाराज जी सिर्फ एक बार हैंडपंप की और देखते हैं और सब भाग जाते हैं। पूरी सेना के सामने हाथ-पैर सब बंधे हैं लेकिन मजाल है कि एक गोली लग जाये, लगेगा तो इनका लट्ठ... पूरा रथ का पहिया को चक्र बना देना है.. अभिमन्यु का अवतार हुआ है।
फिल्म में सिर्फ मनीष वाधवा की एक्टिंग और सिमरत कौर की ब्यूटी ही देखने लायक है। गदर 3 भी जरूर आएगी क्योंकि पोते को भी तो पाकिस्तान से ब्याहना है।😅
Comments
Post a Comment
Thank you for comment